MOTIVATIONAL GURUJI

Motivational Quotes In Hindi

सावधान : अगर आप भी करते हैं Phone इस्तेमाल तो ये 5 setting जरूर करलें

 सावधान : अगर आप भी करते हैं Phone इस्तेमाल तो ये 5 setting जरूर करलें 



Facebook tips
How to Use Phone

अक्सर लोग फोन लेने के बाद ये भूल जाते है कि जो फोन वो इस्तेमाल कर रहे हैं वो उन्हें दिक्कत भी दे सकता है 
तो कई सारे लोग इन्हीं चीजों का ध्यान तो रखते है लेकिन फिर भी उन्हें कहीं न कहीं कोई न कोई गलती जरूर हो जाती है । तो चलिए आज में आपको बताता हु की कैसे इन सब खतरों से बचें ।
How to open your Google account
How to open your Google Account



1 . Google Account जरूर बनाएं


फोन लेने के बाद अक्सर लोग ये भूल जाते हैं कि वो हमारी सारी activities ko dhyaan रखता है। हम बस उसे एक normally तरीके से चलाया करते हैं लेकिन ये याद रखें कि उसमे कुछ ऐसी सेटिंग भी है जिसे करना बहुत जरूरी है। तो सबसे पहले हम जान लेते हैं गूगल account बनाना । देखिए गूगल account phone में जरूर बना होना चाहिए इससे ये होगा की अगर आप का फोन कभी चोरी भी हो जाए तो आप उसे आसानी से पता लगा सकते हैं और भी बहुत सी गूगल अकाउंट को खासियतें हैं जो में आगे आपको बताऊंगा तो चलिए पहले जान लेते हैं की गूगल account banaye कैसे ।

* Gmail Open करना 


 आप gmail को open करते हैं तो सबसे पहले आपको ये popup नजर आएगा 
जब
अब इसमें अगर आपके पास पहले से account हे तो आप sign in करें अन्यथा Create Account करें फिर आप वहा पूछी गई सभी जरूरी मालूमात को भरदें उसके बाद आप उसमे साइन इन कर लेंगे और इससे कभी भी अगर आपका फोन खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है तो आप उसमे मौजूद सभी डेटा को डिलीट कर सकते हैं और वहां तक आराम से पहुंच सकते है

How to on location



 2. Location On हमेशा रखें 


ये याद रखें की आपके फोन का लोकेशन हमेशा On रहना चाहिए अगर आपने लोकेशन on रखा है तो आप किसी भी मुसीबत में होंगे आप तक पहुंचना बहुत ही आसान हो जाता है और साथ ही इससे अगर आपका फोन कभी खो भी जाता है या चोरी हो जाता है तो बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जहां जाकर आप अपना लोकेशन चेक कर सकते हो और पूरी फोन की जानकारी ले सकते हो और वहा तक आसानी से पहुंच सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको अपने फ़ोन में लोकेशन को on करने के साथ साथ उसमे गूगल account का login होना भी बहुत जरूरी है । 
( अगर आप इस वेबसाइट का नाम जानना चाहते है तो कमेंट करके जरूर बताएं )

* Location कैसे On करें 


लोकेशन on करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जा कर लोकेशन menu में जाकर लोकेशन को on कर देना है याफिर फोन पर डाउन फिंगर प्रेस करने के बाद लोकेशन वाले icon पर क्लिक करके जैसे की ऊपर इमेज में दिखाया गया है इस स्टेप को फॉलो करके भी आप उसे on कर सकते हैं। 


3 फोन में Password जरूर लगाएं


अधिकतर लोग फोन में पासवर्ड लगाना एक बेवकूफी समझते हैं लेकिन में बता दूं ये बहुत ही जरूरी है और साथ ही इसके बहुत से फायदे भी है जैसे अगर आप अपना फोन कही गलती से भूल भी जाते है तब भी आपका सारा डेटा सुरक्षित रहेगा और आपको कोई चिंता नहीं रहेगी की कोई डेटा मेरा वायरल हो सकता है । साथ ही आप इससे बिल्कुल फ्री रहेंगे जिससे की आप कोई भी काम करने के समय परेशान नहीं रहेंगे।




4 फोन को दिन में एक बार जरूर Restart करें 


अक्सर हम फोन तब तक इस्तेमाल किया करते हैं जबतक कि बैट्री खत्म होने के बाद वो खुद ही न बंद हो और आज कल जो फोन आ रहे हैं उनकी बैट्री बैकअप इतना ज्यादा होता है की वो बंद ही नहीं होता है और हम लोग उसे चलाया करते हैं अगर बंद भी होने लगता है तो जल्दी से उसे चार्जिंग पर लगाने के लिए दौड़ने लगते हैं की कहीं ये बंद न हो जाए लेकिन अगर आप अपना फोन लंबे समय तक चलाना चाहते हैं तो उससे पहले अपनी इन आदतों को छोड़ना पड़ेगा आप काम से काम एक बार अपना फोन रिस्टार्ट जरूर कर लिया करें इससे आपका फोन काफी तेज हो जाता है ।




5 मोबाइल डेटा वाली sim को पहले slot में लगाएं 


कुछ लोग क्या करते जिसमे मोबाइल डेटा का रिचार्ज करवाते हैं उसको 2nd में लगा देते है इससे उनको बराबर की सुविधाएं नहीं मिल पाती हैं और वो हमेशा परेशान रहते हैं की उनका नेट इतना स्लो क्यूं चल रहा है इसकी सबसे बड़ी वजह यही है कि वो अपनी sim को 2nd में लगाए हुए होते हैं तो आप जिस में अपना रिचार्ज करवाएं उस sim को 1st में ही लगाएं 


तो ये पोस्ट आपको कैसी लगी मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और अगली पोस्ट किस टॉपिक पर चाहिए ये भी बताएं जिससे में उस टॉपिक पर पोस्ट लिख सकूं और आपको लगता है कि इस पोस्ट से किसी को कोई भी फायदा मिल सकता है तो शेयर भी कर दें THANK YOU❤️ ।





SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें