MOTIVATIONAL GURUJI

Motivational Quotes In Hindi

अगर अपने भी कर लिया ये कोर्स तो जॉब आपके पास चलकर आएगी और मुंह मांगा वेतन देगी |

 2023 में ये कोर्स करो फिर जॉब आपके पास चलके आएगी 

Best Computer Course For Job
Best Computer Course For Job



जी हाँ दोस्तो अगर आप भी चाहते हो की ज्यादा समय न देकर के कम समय मैं और कम पैसा मैं एक ऐसा कम्प्युटर कोर्स करना जिसको करने के बाद आपको जॉब के लिए resume लेकर दर दर भटकना न पड़े तो इसीलिए बहोत शोध और अनुभवी लोगो से मिलकर और उनके अनुभव को देखने के बाद हम लेकर आए है आपके लिए ऐसा कोर्स जिसको करने के बाद आप को कहीं भटकने की जरूरत नहीं है आपकी नौकरी आपके पास चलके आएगी और लोग आपसे हाथ जोड़के कहेंगे की आप मेरी कंपनी मे नौकरी कर लीजिये और वो आपको मुंह मांगी सैलरी देने को भी राज़ी हो जाएगे 

तो अब इंतिज़ार की घड़ी खतम जी हाँ दोस्तो चलिये जानते है उस कोर्स के बारे मै 

दोस्तों अगर आप आई टी फील्ड मे अपना करियर बनाना चाहते हे तो आप को DOAP कोर्स करना चाहिए 

अब जानते है DOAP कोर्स के बारे मे 

Duration क्या है

जी हाँ सबसे पहले हम ये जान लेते है की इस कोर्स के लिए हमे कितना टाइम देना होगा क्यूंकी किसी भी काम को शुरू करने से पहले हमे ये जान लेना बहोत आवश्यक होता है की आखिर इसमे कितना समय लगेगा 

देखिये अभी तक आपने जितने भी कोर्स के बारे मै सुना होगा तो उसमे कम से कम आपको दो से तीन और कभी कभी तो चार से पाँच साल भी देने पड़ते है लेकिन इस कोर्स मे सिर्फ आपको एक साल ही देना 

वेसे तो एक graduation करने के लिए भी आपको तीन साल देने पड़ते है जबकि उसको करने के बाद भी आपको साइड मे कुछ न कुछ करना ही पड़ता है लेकिन दोस्तो अगर आप सही समय पर इनहि बीच अपने एक साल को निवेश कर दिया तो एक साल बाद आप समझ लीजिये अपनी जिंदगी को एक सही मोड दे दिया है

जिससे आपकी लाइफ एक स्मार्ट वर्क की तरफ मुड़कर आपके जीवन मे खुशहाली ल देगा |

शुल्क कितनी है

वेसे तो इसकी शुल्क निर्धारित नहीं है फिर क्यूंकी इंस्टीट्यूट की सुविधा पर ये निर्भर करता है की इसकी शुल्क कितनी होगी फिर भी इस समय इसकी शुल्क लगभग दस हज़ार से बारह हज़ार के बीच होगी |


Syllabus क्या क्या है 

सिलैबस मे वो सारी चीजे है जिनकी जरूरत हमे लग सकती है या एक अच्छी जॉब के लिए जानना या पढ़ना जरूरी है 

जैसे की शुरुआत तो हमारे मूल अध्ययन से ही होगा |


1. Fundamental

2. Operating System

3. MS Office

4. HTML

5. Financial Accounting

6. Tally With GST

7. DTP ( Pagemaker, Coreldraw, Photoshop )
8. Computer Network & Internet

उम्मीद करते है ये जानकारी आपके काम आएगी 
और अगर आप DOAP कोर्स को ऑनलाइन सीखना चाहते है तो हमारी वैबसाइट से जुड़े रहें क्यूंकी इस पर हम ऑनलाइन कोर्स को सीखने वाले है 
आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते है जिस पर भी आपको कम्प्युटर के सभी कोर्स ऑनलाइन बिलकुल फ्री करवाए जाते है |
चैनल का लिंक नीचे है 
https://www.youtube.com/@becomecomputermaster
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें